हथियारों की प्रदर्शनी देख बच्चे हुए रोमांचित।

मसूरी : –   हिल बर्ड स्कूल मसूरी में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी की गई ,जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने अत्याधुनिक हथियारों को देखा और रोमांचित हो कर बल के जवानों से विभिन्न सवाल किए और मेले में आयोजित विभिन्न स्टालों में लगे व्यंजनों का आनंद उठाया । इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावक भी मौजूद रहे और लकी ड्रा में भी प्रतिभाग किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पुरस्कार छात्र-छात्राओं को दिए गए।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि बच्चों में पठन-पाठन के साथ ही खेल एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से नए जोश का संचार किया जाता है, साथ ही आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें स्कूली बच्चों ने जिज्ञासा से बल के जवानों से सवाल जवाब किए और वार्षिक मेले का आनंद लिया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं सहित भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *