मसूरी:- मसूरी विधायक के स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि रमेश खण्डूरी ने मंत्री गणेश जोशी को पत्र भेज कर उपजिला चिकित्सालय लंढौर की हालत में सुधार लाने की मांग की है। उन्होंने अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने व आधुनिक उपकरणों के संचालन के लिए तकनीकी स्टॉफ की नियुक्ति की भी मांग की है।
विधायक स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि रमेश खण्डूरी ने मंत्री गणेश जोशी को लिखे पत्र में कहा कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी व आसपास के क्षेत्र के लोगों का एकमात्र सरकारी अस्पताल है लेकिन वहां पर चिकित्सकों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण आस पास के क्षेत्र से उपचार करवाने आये रोगियों का उपचार नहीं हो पा रहा है व उन्हें मजबूरी में देहरादून जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर लाखों रूपये की आधुनिक मशीनें अस्पताल में रखी रखी जंग खा रही है व उनका लाभ तकनीशियनों के न होने से अस्पताल आने वाले रोगियों को नहीं मिल पा रहा है व मशीने खराब हो रही हैं। अस्पताल में सुविधाएं न होने से गंभीर रोगियों व दुर्घटना में घायल रोगियों को रैफर कर दिया जाता है जिससे अस्पताल रैफर सेंटर बन गया है। वहीं पत्र में कहा गया कि करोड़ों की लागत से बना आईसीयू बनने के तीन साल बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण नहीं खुल पाया है व इसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है, वहीं अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगा है जो देखरेख की कमी के कारण खराब हो गया है जबकि अस्पताल में आक्सीजन प्लांट होने के बाद भी आक्सीजन देहराूदन में मंगाई जा रही है। उन्होंने पत्र में मंत्री गणेश जोशी से मांग की है कि अस्पताल की दशा सुधारी जाय, विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाय, तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति की जाय जिससे आम जनता व पर्यटकों को अस्पताल में सुविधा मिल सके व वे अपना उपचार करवा सकें।
