शहीद स्थल पर बाटाघाट कांड को याद किया गया इन्द्रमणी बड़ोनी की जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

  • मसूरी:-  शहीद स्थल पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक कर इन्द्रमणी बडोनी विचार मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें उत्तराखंड राज्य निर्माण के तहत 15 सितंबर मसूरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी व उस घटना को याद किया गया ।वहीं इस मौके पर राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता रहे पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया।
    शहीद स्थल पर राज्य आंदोलनकारी एकत्र हुए व मसूरी गोली कांड के बाद 15 सितंबर को हुए बाटाघाट कांड के शहीदों को याद किया व उस दिन की घटना को याद किया। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी व इंद्रमणि बडोनी विचार मंच के सचिव प्रदीप भंडारी ने बताया कि बाटाघाट कांड ,मसूरी गोली कांड से भी अधिक वीभत्स था जिसमें दोनों ओर से पूरे प्रदेश से मसूरी कूच के लिए आंदोलनकारियों को बेरहमी से मारा पीटा गया व खडडों में फेंका गया। इस मौके पर उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती धमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें तहत टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्कूली बच्चों के बीच कविता लेखन, निबंध, चित्रकला आदि की प्रतियोगिताए भी आयोजित की जायेगी।
  • वहीं बडोनी के जीवन पर एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि इंदमणि बडोनी की बदौलत उत्तराखंड राज्य मिला, ऐसे में उन्हें नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बडोनी की जयंती पर उनके जन्म स्थल पर जायेगे व उनके बारे में और अधिक जान पायेंगे। इस अवसर पर समिति की कार्यकारणी का विस्तार भी किया गया जिसमें रजत अग्रवाल उपाध्यक्ष, नागेंद्र प्रसाद उनियाल कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र डंगवाल प्रचार सचिव, श्रीपति कण्डारी, मदन भण्डारी, उज्ज्वल नेगी, भगवान दत्त सेमवाल, राकेश पंवार, कमलेश भण्डारी को कार्यकारणी सदस्य चुना गया। जबकि रमेश राव, कमल भण्डारी को समिति का संरक्षक मनोनीत किया गया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल ने सभी का आभार व्यक्त किया व इंद्रमणि बडोनी की 100वी जयंती को पूरे उत्साह के साथ मनाने का आहवान किया।