इनरव्हील क्लब ने तीन शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।

मसूरी:- इनरव्हील क्लब ने शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर तीन वरिष्ठ शिक्षिकाओं को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
एक होटल के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में इनरव्हील अध्यक्ष साधना साहनी ने सभी अतिथियों व क्लब सदस्यों का स्वागत किया वहीं कहा कि इनरव्हील क्लब शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वरिष्ठ शिक्षिकाओं का सम्मानित कर रहा है। इस मौके पर सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इन शिक्षिकाओं ने अमूल्य योगदान दिया जिसकी जितनी सराहना की जाय कम है। उन्होंने कहाकि इससे अन्य शिक्षक प्रेरणा लेंगे। उन्हांने कहा कि समाज में बिना शिक्षा के कोई भी आगे नहीं बढ सकता वहीं शिक्षकों के प्रयास से समाज शिक्षित होकर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ रहा है। इस मौके पर बाल शिक्षा सदन की संस्थापिका रंजना रस्तोगी, सेंट जार्ज की रिटायर शिक्षिका रेखा बिष्ट व वरिष्ठ रिटायर शिक्षिका गुलविंदर कौर मनचंदा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांघी, जैजैवंती कर्णवाल, शशि मित्तल, प्रभा अग्रवाल, किरन त्रिपाठी, रीना माथुर, गीतू मनचंदा, अनीता बत्रा, पल्लवी सिंह आदि मौजूद रहे।