इनरव्हील क्लब ने वरिष्ठ नागरिकों से सम्मान में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। फोटो

मसूरी :-इनर व्हील क्लब मसूरी की सदस्याओं ने वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर में एक विशेष संवाद एवं मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लगभग 15 वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन के प्रसंग साझा किए।
कार्यक्रम की शुरुआत इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष साधना साहनी ने सभी का स्वागत से की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को समाज की प्रेरक शक्ति बताते हुए उनके अनुभवों को सुनाने का आग्रह किया। ताकि वर्तमान पीढी उनके अनुभवों से सीख ले सके व अपने जीवन में उतार कर उसका लाभ ले सके। वरिष्ठ जनों ने उत्साहपूर्वक अपने जीवन के प्रसंग साझा किए। इनर व्हील क्लब मसूरी द्वारा किया गया यह आयोजन समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर सिटिजन सोसाइटी मसूरी के सचिव नरेन्द्र साहनी ने सोसाइटी के गठन, उद्देश्यों और अब तक की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसे उपस्थित सदस्यों ने अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक बताया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए हल्के-फुल्के मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिनमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष साधना साहनी, रीना माथुर, प्रभा अग्रवाल, रश्मि कर्णवाल, गीतू मनचंदा, पल्लवी सिंह, अलका जैन और हर्षदा बोरा सहित वरिष्ठ नागरिक जीएस मनचंदा, नरेंद्र साहनी, सुरेश अग्रवाल, विक्रम सिंह नेगी, आदि वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।