आईटीबीपी अकादमी ने 48वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया।

मसूरी:-  भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी ने 48वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर बल के शहीदों को निदेशक अकादमी आईजी गिरीश चंद्र उपाध्याय व अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
स्थापना दिवस पर परेड ग्राउंड में अकादमी के निदेशक आईजी गिरीश चंद्र उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया व सहायक सेनानी अंकुर कुमार ने भव्य परेड व ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर अकादमी के निदेशक उपाध्याय ने बल के अधिकारियों व जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी व बल के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाड डाला जिसमें बताया गया कि आज के ही दिन 1978 में बल की स्थापना मसूरी में की गयी थी।

शुरूआत में इसे हाई अल्टीटयूट डिफेंस एंड सरवाइवल अकेडमी हाडसा के नाम से जाना गया व 1990 में इसका नाम हाई अल्टीटयूट डिफेंस एंस सरवाइवल अकादमी से बदल कर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी रखा गया। बताया कि वर्ष 2016-17 एंव 20-21 में देश की सभी सीएपीएफएस के अधिकारी प्रशिक्षण केंद्रों में से सर्वोत्तम चुना गया वर्ष 2023724 में अकादमी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के समस्त प्रशिक्षण संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि भातीसीपु अकादमी देश के अग्रणी प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है यहां पर बल स्तर के संपूर्ण महत्वपूर्ण व्यावसायिक, प्रशिक्षणों के साथ साथ अधिकारियों के लिए आधार प्रशिक्षण एंव उच्च अधिकारियों के लिए पदोन्नति कोर्स चलाये जाते हैं। बल के कार्मिकों के लिए कराते, रॉक क्लाईम्बिंग, एंव कमांडों कोर्सों की आधारशिला इसी अकादमी में रखी जाती है। जो इस अकादमी के लिए गौरव का विषय है। इतना ही नहीं विभिन्न राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के पुलिस बलों को प्रशिक्षण के साथ साथ अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोर्स भी चलाये जाते है जिसमें अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, युगांडा, एवं बांग्लादेश आदि के देशों के सुरक्षा बलों को भी प्रशिक्षण देने का गौरव प्राप्त है। अकादमी समाज के प्रति अपने दायित्वों को बखूबी निभाता है जिसके तहत मसूरी क्षेत्र में एक्सीडेंट की सूचना पर अकादमी के पदाधिकारियों द्वारा फर्स्ट रिस्पोंडर की भूमिका निभाई जाती है वहीं ब्लड डोनेशन कैंपों में ब्लड देना, मसूरी क्षेत्र की स्कूलों एवं स्थानीय प्रशासन के साथ पौधारोपण अभियानों में पौधे लगाना एवं साफ सफाई अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाता है। इस मौके पर उप महानिरीक्षक उपनिदेशक राजेश शर्मा, सेनानी प्रशासन अविनाश सिंह, सहित बल के अधिकारी व हिमवीर जवान मौजुद रहे।