मसूरी:- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी मसूरी ने केंद्रीय खेल व युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर उप महानिरीक्षक स्पोटर्स एवं एडवेंचर महानिदेशालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस के आदेश पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत थीम के आधार पर फिट इंडिया फ्रीडम रन के छठवें संस्करण के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया।
फिट इंडिया फ्रीडम रन का उददेश्य बल के हिमवीरों और आम जनता के बीच स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाना था। रैली का आयोजन फिट इंडिया फ्रीडम रन के लक्ष्यों को बढावा देना और सभी को दैनिक जीवन में फिटनेस के लिए प्रेरित करना है। रैली आईटीबीपी अकादमी के परेड ग्राउंड से शुरू होकर शनि मंदिर कार्ट मेंकंजी रोड, नाग मिंदर तक गयी। प्रतिभागियों ने स्वच्छता, स्वास्थ्य एंव फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया तथा स्वच्छ भारत मिशन एंव फिट इंडिया मूंवमेंट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ताकि बल के कर्मी व जनता स्वछता व स्वास्थ्य को अपनी जीवन शैली में शामिल करें। साइकिल रैली में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों एवं हिमवीरों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने स्वछत भारत, सशक्त भारत एवं साइकिलिंग अपनाओ, पर्यावरण बचाओ ने नारे लगाते हुए नागरिकों को स्वस्थ्य जीवन अपनाने के लिए जागरूक किया। रैली का संदेश था कि रारीरिक फिटनेस केवल जवानों के लिए नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है ताकि सशक्त भारत व विकसित भारत की दिशा में आगे बढ सकें। इस मौके पर बल के जवानों सहित अधिकारी मौजूद रहे।

