मसूरी:- शहर में पर्यटन सीजन बढते ही सीवर बहने की समस्या होने से स्थानीय लोगों सहित पर्यटक परेशान हो रहे है। मसूरी के विभिन्न स्थानों पर सीवर बह रहा है, जबकि मसूरी में सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए करोड़ो रूपये की योजना बनाई गयी लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
इन दिनों पिक्चर पैलेस, किंक्रेग रोड़ ,बाहर कैंची रोड, स्ट्राबरी बैक क्षेत्र, राक्सी भवन कैमल बैक रोड सहित अन्य कई स्थानों पर सीवर बह रहा है, लेकिन विभाग को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती जिसका खामियाजा आम जनता व पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है व मसूरी की छवि धूमिल हो रही है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि उनके घर जाने वाले मुख्य मार्ग पर तीन दिनों से रोड पर सीवर बह रहा है व वाहनो से छीटे पैदल चलने वालों पर पड़ रहे है वहीं दुर्गध से परेशानी हो रही है, लेकिन सूचना देने के बाद भी जल संस्थान इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में सहायक अभियंता टीएस रावत ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए टीम भेजी गयी है व समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
