चुनाव गांव में जीतने पर विजय जुलूस शहर में निकाला।

मसूरी:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में रही हो लेकिन पर्यटन नगरी इससे अछूती नहीं रही। मसूरी से चुनाव में प्रतिभाग करने व चुनाव लड़ने बडी संख्या में लोगों ने गांवों का रूख किया। वहीं मसूरी के निकटवती एक प्रत्याशी ने अपना विजयी जुलूस मसूरी में निकाला, जिसमें पारंपरिक वा़द्ययंत्रों के साथ समर्थक नाचते व आतिशबाजी करते रहे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जौनपुर विकासखंड क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड नबंर 39 कांडा जाख से विजयी हुई सुमित्रा देवी पत्नी सुभाष पंवार व कोल्टी ंगांव से निर्विरोध प्रधान पद पर विजयी हुए रणवीर सिंह ने विजयी जुलूस मसूरी के लंढौर क्षेत्र में निकाला। पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ ग्रामीण पुरूष व महिलाएं नाचते गाते व आतिशबाजी करते चल रहे थे। विजयी जुलूस पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से मलिंगार चौक, गुरूद्वारा चौक होते हुए लंढौर बाजार से लंढौर चौक तक गया व वहां से वापस गांव की ओर चला गया। वाद्ययंत्रों के बजते लोग घरों से बाहर आ गये व देखा कि यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर विजयी हुए व प्रधान पद पर विजयी हुए प्रत्याशी का जुलूस है। हालांकि लोगों को हैरानी भी हुई कि चुनाव गांव में हुए तो जुलूस मसूरी में निकाला गया। लेकिन इस क्षेत्र के अधिकतर मतदाता मसूरी के लंढौर क्षेत्र में रहते है, इसलिए विजयी जुलूस यहां निकाला गया।