मसूरी:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून मसूरी ने ग्राम छसखेत मसूरी को सभी आवश्यक जांचों एवं प्रक्रियाओं के उपरांत विवाद रहित ग्राम घोषित किया। जिसके लिए जिला न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल ने नगर पालिका सभासद वार्ड नबंर 13 जसबीर कौर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका वार्ड नबंर 13 के गांव छसखेत को विवाद रहित गांव घोषित किया गया व वहां की सभासद जसबीर कौर को ग्राम के विकास और सामाजिक समरसता में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रमाण पत्र देकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीमा डुगरा कोटी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों ने ग्राम छसखेत को विवाद रहित घोषित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और इसे अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणादायक बताया।

