असाजिक तत्वो की धमकी देने व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने के विरोध में धरना।

मसूरी:-  फिलमोनिया काटेज पिक्चर पैलेस किंक्रेग रोड पर असमाजिक तत्वों द्वारा  अवैध निर्माण,  अवैध पेड़ों के कटान व अवैध कब्जे के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने धरना प्रदर्शन किया।
स्थानीय निवासी अंजु रावत ने बताया कि वह लम्बे समय से यहां रह रही हैं, कुछ बाहरी लोग यहां आकर कब्जा करना चाह रहे है व धमका रहे हैे, उनके द्वारा यहां पर अवैध निर्माण किया जा रहा है व हरे पेड़ काटे जा रहे है, जिसके खिलाफ वन विभाग, एसडीएम, कोतवाली व एमडीडीए को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई नहीं आ रहे केवल वन विभाग वाले आये व उन्होंने काम रूकवाया वहीं, न ही एमडीडीए वाले आये न ही प्रशासन की ओर से कोई आया, पुलिस वाले भी उनकी भाषा बोलते हैं। इस मौके पर मनवर सिंह रावत ने कहा कि वह करीब साठ साल ने यहां रह रहे है और यह मकान उनके पिता ने एलाट किया था लेकिन कुछ असमाजिक तत्व आकर कहते है कि यह जमीन हमारी है हमने खरीद ली है। जबकि वह कोई कागज नहीं दिखाते वहीं वह अवैध निर्माण करने के साथ ही पेड़ों का पातन भी कर रहे है, इस मौके पर बीना रावत ने कहा कि उनका परिवार यहां छह दशक से रह रहा है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व आकर उनको धमकाते है उनके परिवार के पुरूष अपनी रोजी रोटी के लिए जाते है व महिलाएं घरों में अकेले रहती है, जिसके कारण भय बना रहता है व वे आये दिन धमकी देते है जबकि मकान एलाट है वो लोग कोई कागज भी नहीं दिखाते। धरना देने वालों में मनवर सिंह रावत, सुंदर सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, विरेंद्र सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह रावत, अंजू रावत, कांतीबाला रावत, बीना रावत, उषा रावत, सुनिता रावत, कविता रावत, मीनू रावत, विक्की रावत, निधि रावत, शुभम रावत, विशाल रावत, अमन रावत रोहित रावत व अदिति आदि है।