मसूरी:- पर्यटन नगरी मसूरी में करवा चौथ की धूम शुरू हो गयी है, जिसके तहत झुमैलो ग्रुप ने कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में करवा चौथ कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया व विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी मौजूद रही।
झुमैलो ग्रुप की अध्यक्ष प्रमिला नेगी के नेतृत्व में करवा चौथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी सहित सभी महिलाओं का स्वागत किया गया व पालिकाध्यक्ष को शॉल व गुलदस्ता भेंट किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया, इसके साथ ही गायन, प्रश्नोत्तर, करवा चौथ क्वीन, अंताकक्षरी सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी व जीतने वालों को पुरस्कार दिए गय। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि करवा चौथ अभी दस अक्टूवर को है लेकिन अभी से ही महिलाएं ग्रुप में शहर में करवा चौथ कार्यक्रम आयोजित कर रही है। यह पवित्र पर्व है महिलाएं पतियों की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है व सोलह श्रृंगार करती है। इस मौके पर झुमैलो ग्रुप की अध्यक्ष प्रमिला नेगी ने कहा कि झुमैलो ग्रुप हर वर्ष की तरह इस बार भी करवा चौथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें नृत्य, करवा चौथ क्वीन, विभिन्न मनोरंजक खेल, प्रश्न उत्तर आदि की प्रतियोगिताएं रखी है व विजेताओं को पुरस्कार दिए गये। वहीं दस अक्टूबर को करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत रखेगी व चांद को अर्क देने के बाद व्रत तोड़ेगी। उन्होंने सभी महिलाओं को करवा चौथ की अग्रिम बधाई दी। इस मौके पर झुमैलो ग्रुप की गुडडी देवी, राजेश्वरी नेगी, किरन नौडियाल सहित रेनू अग्रवाल, सीता पंवार, कमला थपलियाल, अनीता धनाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
