तेग बहादुर शहीदी दिवस पर कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया।

मसूरी:-  गुरू सिह सभा लंढौर में गुरू तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरूद्वारे में अखंड पाठ किया गया व शबद कीर्तन के साथ ही लंगर का आयोजन किया गया।
गुरू सिंह सभा लंढौर में गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर गुरूद्वारे में प्रातः अखंड पाठ का भोग लगाया गया, शबद कीर्तन किए गये व गुरू तेग बहादुर के द्वारा हिदुं धर्म की रक्षा के लिए कुर्बानी देने के लिए याद किया गया व उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश के विकास में आगे ले जाने का आहवान किया गया। इस मौके पर गुरूद्वा समिति के अध्यक्ष एमपीएस खुराना, जसबीर सिंह, अमन आनंद, परमजीत कोहली, जसविंदर सिंह, तनमीत खालसाा, कुलजीत सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। वहीं गांधी चौक स्थित गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट में भी गुरूतेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया गया वहां भी अखंड पाठ किया गया व कीर्तन के बाद लंगर का आयोजन किया गया।