मसूरी:-लायंस क्लब मसूरी ने क्लब बैठक में छह चिकित्सकों व दो चार्टर एकांउटेट को उत्कृष्ट कार्य के लिए शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके द्वारा नगर वासियों को दी जा रही सेवा की सराहना की गई।
कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में लायंस क्लब मसूरी की बैठक का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष अशोक मित्तल ने सभी अतिथियों के स्वागत से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब मसूरी में लगातार सेवा के कार्य कर रहा है। वहीं समय समय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करता है। कार्यक्रम में डा. जार्ज क्लेसेंरस कम्युनिटी अस्पताल, डा. पुतुलिमाला, डा. अक्षय राजवर, गुरू नानक डिस्पेंसरी लाइब्ररेी, डा. यतेंद्र सिंह व डा. सुशील सैनी उप जिला चिकित्सालय लंढौर व डा, अजय अग्रवाल के साथ ही चार्टर एकाउंटेट सतीश कुमार गोयल व जगजीत साहनी को शॉल, व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पूर्व लायंस मंडल अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने कहाकि लायंस क्लब पूरे विश्व में समाज सेवा का कार्य करता है वहीं समाज की सेवा करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करता है। उन्होंने सम्मानित होने वाले चिकित्सकों व चार्टर एकाउंटेट से अपेक्षा की कि वे इसी तरह जिम्मेदारी के साथ समाज की सेवा करते रहें। इस मौके पर लायसं के पूर्व मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला व कहा कि क्लब यह सम्मान डाक्टर डे व चार्टर एकांउट डे पर करता है लेकिन क्लब की नई कार्यकारणी गठित होने पर यह सम्मान समारोह अब आयोजित किया गया। इस मौके पर क्लब सचिव सतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वीपी चौधरी, सुनील बक्शी, राजन विरमानी, जसबीर सिंह, सहित लायंस सदस्य मौजूद रहे।

