मसूरी :- लायंस क्लब मसूरी ने लंढौर क्षेत्र के एक होटल के सभागार में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मसूरी के विभिन्न हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, पौधा व माला देकर सम्मानित किया।
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में लायंस क्लब अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया वहीं पूर्व मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग शिक्षकों के बारे में कहाकि समाज के निर्माण व भविष्य निर्माण में शिक्षकों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि आज शिक्षकों की भूमिका अलग व चुनौतीपूर्ण हो गयी है, व शिक्षा में बड़े बदलाव आ गये हैं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबांधित किया व कहा कि बिना गुरू के कोई भी आगे नहीं बढ सकता इसे कोई नकार नहीं सकता। लायंस क्लब सचिव सुनील बक्शी ने भी कार्यक्रम में शिक्षकों से मिली प्रेरणा के अनुभव सुनाये। कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने अनुभव व संस्मरण भी सुनाये। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिशु विद्यामंदिर मनोज रयाल, प्रधानाचार्य एमपीएस विशाल सिंह, प्रधानाचार्य संबोटा केंद्रीय विद्यालय सेंगपो रिंजिंग, हेडमास्टर गुरूनानक स्कूल कुलदीप सिंह त्यागी, प्रधानाचार्य आरएन भार्गव इंटर कालेज अनुज तायल, प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय मीनाक्षी चौहान, प्रधनाचार्य मेरा बचपन सपना गोयल, शिक्षक रेखा मलासी, नासिर हुसैन, मुकेश कुमार, सेमुएल चंद्र, देवजनी सरकार, रमनदीप कौर, अनिल चौधरी, गुरनीत कौर, रेखा सिंह, मारिया लेंगडोह, उषा पंवार, विजय सेमवाल, आदि प्रमुख है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लायंस सदस्य अशोक मित्तल, डा. अजय अग्रवाल, एमपीएस खुराना, उषा चौधरी, नरेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सहित लोग मौजूद रहे।
