लायंस क्लब मसूरी गोल्डन जुबली समारोह में क्लब गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

मसूरी:-  लायंस क्लब मसूरी के जनसेवा के पचास वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि लायंस मंडलाध्यक्ष विनय सिसोदिया ने केक काटा, वहीं इस मौके पर लायंस क्लब के पचास साल पूरे करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब गोल्डन जुबली कार्यक्रम का शुभारभ क्लब अध्यक्ष वीपी चौधरी ने किया व सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने लायसं क्लब के पचास वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी व यादगार पचास साल के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी व कहा कि मसूरी लायंस क्लब मसूरी की स्थापना 1975 में की गयी थी, इस मौके पर पुराने लायंस क्लब सदस्यों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहाकि इस मौके पर दो संस्थाओं को दस – दस हजार के चैक  दिए गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि लायंस मंडल अध्यक्ष विनय सिसोदिया ने मसूरी लांयस क्लब के सभी सदस्यों को पंचास वर्ष पूरे होने पर बधाई दी व कहा कि इन पचास सालों में क्लब ने मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में समाज की सेवा की व आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन क्लब व मंडल के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो पूरे देश व विदेश में जरूरतमंदों की सेवा करती है। कार्यक्रम को पूर्व मंडलाध्यक्ष एमपीएस खुराना, विनय मित्तल, उप मंडलाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, नवनीत मित्तल, अशोक मित्तल, पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीवा के अग्रवाल, अरविंद सिंघल, व रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने भी संबोधित किया व गोल्डन जुबली की बधाई देते हुए कहा कि आगे भी लायंस क्लब मसूरी समाज के जरूरतमंदों की सेवा और अधिक संसाधनों से करता रहेगा। इस मौके पर लक्की ड्रा भी निकाला गया। अंत में लायसं क्लब मसूरी के सचिव सुनील बख्शी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चार्टर नाइट चैयरमैन एमपीएस खुराना, संजय अग्रवाल, राजन बिरमानी, आरडी गुप्ता, सतीश अग्रवाल, डा. अजय अग्रवाल, लायनेस क्लब पूर्व मंडलाध्यक्ष उषा चौधरी राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, लायंस क्लब मसूरी हिल्स से प्रवीन गोयल, मदन मोहन शर्मा, अनुज तायल, आरएन माथुर, सहित लायनेस क्लब की सदस्यायें भी मौजूद रही।