एलएलएन फाउंडेशन स्कूल में वार्षिक अंग्रेजी वाचन व कला प्रदर्शनी का आयोजन।

मसूरी:- एलएलएन फाउंडेशन स्कूल, मसूरी ने वार्षिक अंग्रेजी वाचन और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें प्ले ग्रुप से कक्षा 5वीं तक के छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जिनमें समूह और एकल वाचन के साथ-साथ कला प्रदर्शनी भी शामिल थी। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, अपनी भाषा कौशल, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा 4वीं और 5वीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया एक आकर्षक अंग्रेजी नाटक “हैंसल और ग्रेटल“ था। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में ईशा गुप्ता वैश, आशीष गोयल और मयूर गर्ग शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी ईशा गुप्ता वैश ने कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने विचार साझा किए। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन वैशाली राणा ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचि माथुर ने अतिथियों, छात्रों और अभिभावकों का स्वागत किया, जिनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष अशोक गर्ग, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव शलभ गर्ग के साथ ही अभिभावक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व सदस्य मौजूद रहे।