मसूरी:- मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड के निकट लॉज डलहौजी नंबर 10 ने वार्षिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मसूरी के विभिन्न हिंदी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय में पढ रहे 140 छात्र छात्राओं को गर्म कोट वितरित किए , वहीं स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए 15 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई।
फ्रीमेसन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रैंड लॉज ऑफ इंडिया के ग्रैंड मास्टर जी.के. सेल्वाराजन व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय ग्रैंड लॉज ऑफ नार्दन इंडिया के ग्रैंड मास्टर पुनीत सोहल मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूरे भारत से कई फ्रीमेसन और अतिथियों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रमोद साहनी को 50 वर्ष की दीर्घकालीन सेवा रत्न और बलदेव सिंह रतन को फ्रीमेसनरी के प्रति उनकी समर्पित सेवा के लिए ग्रैंड लॉज ऑफ इंडिया के ग्रैंड मास्टर जी.के. सेल्वाराजन ने 40 वर्ष की दीर्घकालीन सेवा रत्न प्रदान किया ।
कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र कर्णवाल ने किया। इस मौके पर ग्रैंड लॉज ऑफ इंडिया के गैंड मास्टर सेल्वराजन, ने लॉज डलहौजी नंबर 10 के शानदार और अभिनव समाज सेवा के कार्यक्रम की प्रशंसा की, साथ ही लॉन्ग टर्म सर्विस ज्वेल्स के प्राप्त कर्ताओं को बधाई भी दी। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय गैंड मास्टर लॉ ऑफ नार्दन इंडिया पुनीत सोहल ने भी अपने संबोधन में उल्लेख किया कि लॉज डलहौजी नंबर 10 मसूरी के समाज सेवा कार्यक्रमों में पहले भी भाग लिया है और हमेशा इस बात की सराहना की है कि किस तरह से इन चौरिटी कार्यक्रमों की सावधानी पूर्वक योजना बनाई जाती है और बड़े पैमाने पर समाज को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें लागू किया जाता है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, नूपुर कर्णवाल कैंतुरा, योगिता गोयल, शरद गुप्ता, मनोरंजन त्रिपाठी, नितीश मोहन अग्रवाल, रजत अग्रवाल सहित संस्था के संदस्य मौजूद रहे।
