गांधी निवास सोसायटी ने गांधी व शास्त्री जंयंती धूमधाम से मनाई।

मसूरी:-  महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मसूरी में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर गांधी निवास सोसायटी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के काबीना मंत्री, प्रधानाचार्य मनोज रयाल, व प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम का शुभारभं सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने सभी का स्वागत किया व कहा कि हम भाग्यशाली है जो अपने पूर्वजों के कृतित्व व व्यक्तित्व को सदैव स्मरण करते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में अपनाते हैं। इस अवसर पर गांधी निवास सोसायटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये व मंत्री जोशी से विद्यालय भवन के लिए सहयोग देने की मांग की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री गणेश जोशी ने गांधी व शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी व भारत के विकास में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहाकि महात्मा गांधी ने छुआछूत को मिटाने का कार्य किया लेकिन आज सभी जाति धर्म में बंट रहे हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहाकि गांधी जी ने स्वच्छता को प्रमुखता दी लेकिन इसे पहले अपने से अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए महापुरूषों के बताये मार्ग पर चलना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी व शास्त्री के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला, वहीं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा गांधी निवास सोसायटी के मंत्री चंद्र प्रकाश गोदियाल, अशोक अग्रवाल, रश्मि कर्णवाल, जैजैवंती कर्णवाल, मीरा सकलानी, कौशल्या, माधुरी शर्मा, अनीता सक्सेना, मोहन पेटवाल, राकेश रावत, कुशाल राणा, अरविंद सेमवाल आदि भी मौजूद रहे।