मसूरी:- झड़ीपानी से राजपुर पैदल मार्ग पर पुराने टोल के समीप मध्य रात्रि को भारी मलवा आने से वहां पर बनी मजदूरों की झोपड़ियां दब गयी जिसमें करीब 14 मजदूर रह रहे थे,मलवा गिरने से दो मजदूर दब गये जिसमें से गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को निकाल कर उप जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया जबकि एक मजदूर की मौत हो गयी।
सिटी कंट्रोल कक्ष से सूचना मिली कि झडीपानी में भारी मलवा आने से मजदूरों की झोपड़िया दब गयी। सूचना पर थाने से रात्रि अधिकारी चीता कुलड़ी लंढौर तथा पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर रवाना किया गया। मौके पर जाकर पाया गया कि लगातार भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें नेपाली मूल के मजदूरों की झोपड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना में दो व्यक्ति मलबे में दब गए थे। स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से दोनों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घायल को तत्काल स्थानीय व्यक्तियों की मदद से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया। मृतक का शव सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है तथा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। घायल का नाम अर्जुन उम्र 40 वर्ष निवासी झड़ीपानी टोल, मसूरी, है जबकि मृतक का नाम राम बहादुर, उम्र 41 निवासी झड़ीपानी टोल, मसूरी है। इस घटना के बाद पुलिस ने अपील की है कि बरसात के दौरान मसूरी क्षेत्र में लगातार भूस्खलन एवं मलबा आने की घटनाएँ घटित हो रही हैं। अतः थाना मसूरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि भारी वर्षा के समय पहाड़ी ढलानों व मलबा संभावित स्थानों पर अनावश्यक न रुकें। जो लोग झुग्गी, व अस्थायी झोपड़ियों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं तथा किसी भी प्रकार की आपदा संबंधी सूचना तुरंत पुलिस व प्रशासन को दें ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। वहीं दूसरी ओर मसूरी के ही वार्ड नंबर एक मखडेती गांव स्थित शिखर फॅाल में भी बारिश के कारण पानी का बहाव तेज होने से भारी नुकसान की सूचना है जिसमें दुकाने दब गयी व एक बुजुर्ग दंपत्ति लापता है, पुलिस प्रशासन व आपदा की टीम को सूचना दी गयी है। बताया गया कि दोनों के शव पानी में बह गये व देहरादन के अधोईवाला में मिल गये हैं।
