मसूरी:- मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित 26वीं मेजर ध्यान चंद स्मृति सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता सीनियर बालिका में भिलाई स्टील प्लांट झारखंड ने खालसा हॉकी क्लब कोलकाता को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीता। फॅाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल भिलाई स्टील प्लांट की मनीषा थलवाल ने किया।
एमपीएस के मैदान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में भिलाई स्टली प्लांट ने कुमकुम हॉकी अकादमी बोधगया को 3-1 से हराकर व मौसी हाकी एचएफ मुंबई को खालसा कोलकाता ने 3-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया था। वहीं सीनियर फाइनल में मुपलिएन ने एमपीएस बी को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता का फाइनल जीता। जिसमें मुपलिएन की ओर से रिषभ व वी बिष्ट ने गोल किए। जबकि जूनियर बालिका में वाइनबर्ग एलन स्कूल विजेता रहा व हैंपटन कोर्ट उपविजेता रहा। वहीं सब जूनियर बालक में सेंट जार्ज विजेता व लाइटिंग लीजेंट उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जाखन के सभासद सोमेंद्र वोहरा, एमपीए के प्रधानाचार्य विशाल सिंह व पालिका सभासद मसूरी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर एमएसए के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, सचिव सौरभ सोनकर, महिमानंद, गौरव अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, सुरेश गोयल, बीएस नेगी, रफीक अहमद, नंदलाल सोनकर, राजेंद्र शाह, जगबीर भंडारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
