मसूरी:- धनोल्टी प्रशासन ने केम्पटी रोपवे में एक रोपवे रेस्क्यू मॉक ड्रिल आयोजित किया, जिसमें दो पीड़ितों को रेस्क्यू किया गया। इनमें से एक पीड़ित अचेत अवस्था में पाया गया, जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से पीएचसी केम्पटी भेजा गया, जबकि दूसरे पीड़ित की मौके पर ही डॉक्टरों द्वारा जांच कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया।
इस मॉक ड्रिल में राजस्व, पुलिस, एनडीआरएफ, होमगार्ड, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, आरटीओ तथा आईटीबीपी सहित विभिन्न विभागों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आपसी समन्वय के साथ इस अभ्यास को सफलतापूर्वक संपन्न किया। धनोल्टी तहसीलदार विरम सिंह पंवार व एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अजय पंत ने टीम के सफलतम मार्कडील बधाई दी है, उन्होंने कहाकि उत्तराखंड में समय समय पर आपदाएं आती रहती है ऐसे में संबंधित विभाग आपसी तालमेल बना कर आपदा के समय जानमाल की सुरक्षा के लिए अभ्यास करते है ताकि समय आने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके व अपनी क्षमताओं को परखा जा सके व कमियों को दूर किया जा सके।

