मॉक ड्रिल कर रोपवे में फंसे दो पर्यटकों को बचाने का अभ्यास सफलता पूर्वक किया गया।

मसूरी:-  पर्यटन नगरी में भूकंप की संभावना को देखते हुए प्रशासन के नेतृत्व में मॉक ड्रिल कर रोपवे में फंसे दो पर्यटकों को बचाने का अभ्यास सफलता पूर्वक किया गया। इस अभ्यास में एसडीआरएफ, आईटीबीपी, फायर, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, नगर प्रशासन आदि ने प्रतिभाग किया व आपसी तालमेल बनाकर अभ्यास कर आपदा की तैयारियों को परखा गया।
मालरोड स्थित रोपवे पर भूकंप आने पर रोपवे में फंसे दो लोगों को बचाने का अभ्यास किया गया। जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर सफल अभ्यास किया। इस मौके पर एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि पूरे प्रदेश में भूकंप जैसी आपदा आने के समय खोज एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया। यह सरप्राइज ड्रिल किया गया। उन्होंने बताया कि अचानक सूचना मिलने पर इस अभ्यास को डेढ घंटे तक चला कर सफलता पूर्वक पूरा किया गया व उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। उन्हांने बताया कि सबसे पहले फायर की टीम मसूरी पहुंची, उसके बाद आईटीबीपी व एसडीआरएफ पहुंची वहीं पुलिस विभाग पहले से मौके पर था, भूकंप के समय रोपवे में दो यात्रियों के फंसे होने का सफल अभ्यास किया गया। इस बार अचानक की गयी कार्रवाई के चलते संबंधित विभागों की टीम को आने में समय लगा, वीक एंड होने पर जाम होने से टीम को विलंब हुआ जिस पर इस समस्या के समाधान के लिए भी योजना बनायी जायेगी।

 

 

उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास समय समय पर किए जाते है, लेकिन इस बार समय लगा इसे कम करने का प्रयास किया जायेगा। एसडीआरएफ के सूर्यकांत उनियाल ने बताया कि उन्हें सवा ग्यारह बजे सूचना मिली लेकिन यातायात जाम होने के कारण मौके पर पहुंचने में थोड़ा समय लगा व तत्काल रेस्कयू आपरेशन शुरू किया गया, इसमें परेशानी तो आती है, लेकिन हमारी टीम प्रशिक्षित होने के कारण परेशानी नहीं हुई वहीं आईटीबीपी व फायर सर्विस के साथ तालमेल बनाकर रेस्कयू का सफल अभियान किया गया। आईटीबीपी के एएसआई पुष्कर सिंह ने बताया कि समय से सूचना नहीं मिली व जैसे ही सूचना मिली आधा घंटे में टीम मौके पर पहुंच गयी थी। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं में आपसी तालमेल जरूरी होता है उसी का अभ्यास किया गया व रोपवे में फंसे दो लोगों को सुरक्षित रोपवे से उतारा गया। इस मौके पर  कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि एसडीएम के नेतृत्व में रोपवे में फंसे लोगो का रेस्कयू किया गया जिसमें सभी विभागों ने आपसी तालमेल से इस अभ्यास को पूर्ण किया। इस मौके पर रोपवे संचालक अमित बंगवाल सहित जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।