मसूरी:- देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने व एनडीए की सरकार बनने पर भाजपा मसूरी मंडल ने शहीद भगत सिंह चौक पर जोरदार नारेबाजी व आतिशबाजी के साथ खुशियां मनाई व मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मसूरी घूमने आये पर्यटकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
शहीद भगत सिंह चौक पर एनडीए की सरकार बनने व नरेंद्र मोदी के तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा मसूरी मंडल ने मिष्ठान वितरित किया व आतिशबाजी के साथ भाजपा के पक्ष में नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा मसूरी मडल के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि यह गौरव की बात है कि एनडीए ने तीसरी बार सरकार बनायी है वहीं उत्तराखंड से अजय टम्टा को मंत्रीपरिषद में जगह मिली है जिससे पूरे उत्तराखंड में खुशी है। उन्होंने कहाकि अगर उत्तराखंड में भाजपा विकास न करती तो गत 15 सालों से भाजपा लोक सभा की सभी सीटें नहीं जीतती। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सभी पांचो सीटें जीते है वहीं प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में पूर्व के स्थानीय विधायक जो कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी थे उनको भी मसूरी से कम मत मिले। उन्होंने कहाकि अब निकाय चुनाव में प्रदेश सरकार के कार्यों के बल पर मसूरी निकाय में भी भाजपा परचम लहरायेगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि यह इतिहास बना है कि तीसरी बार एनडीए की सरकार बन रही है व मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गये हैं। वहीं प्रदेश सरकार के विकास कार्य व मसूरी के मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों से प्रदेश व टिहरी लोक सभा से महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह जीती। अब केंद्र सरकार मजबूती से कार्य करेगी व विश्व गुरू बनेगी। इस मौके पर रजत अग्रवाल, सतीश ढौडियाल, विजय बिंदवाल, राजेद्र रावत, पुष्पा पडियार, पुष्पा पुंडीर, राधा आनंद, अनीता सक्सेना, जगजीत कुकरेजा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पर्यटक मौजूद रहे।