मसूरी :- मसूरी पहुंची टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस दौरान टिहरी सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर शहर की समस्याओं के बारे में जानकारी और उसके समाधान के लिए कार्य करने की बात कही ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिहरी सांसद ने कहा कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र बहुत विशाल है और ऐसे में सब जगह पहुंचना कठिन हो जाता है लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर विकास कार्यों को गति दे रही है और ऐसे में उत्तराखंड को 2025 तक अग्रणीय राज्यों में शामिल करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मिलकर केंद्र सरकार कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय बाद मसूरी आई है और मसूरी शहर की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है उन्होंने कहा कि मसूरी में पेयजल की समस्या है जिसके लिए पेयजल योजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है ,उन्होंने कहा कि मसूरी में यातायात को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।सडकों की खस्ता हाल पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी को भी आडे हाथों लिया । इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद अरविंद सेमवाल, मदन मोहन शर्मा, रमेश कनौजिया, भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा पडियार, टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
