मसूरी:- एमपीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही के नेतृत्व में छात्रसंघ ने एसडीएम व विद्यालय प्रशासक को ज्ञापन देकर महाविद्यालय के प्रांतीय करण की मांग की।
छात्रसंघ ने ज्ञापन में कहा है कि एमपीजी कालेज के प्रांतीय करण किए जाने को लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है जिससे छात्र छात्राओं में उत्साह है। लेकिन महाविद्यालय के कुछ शिक्षक अपने व्यक्तिगत स्वार्थो को लेकर इस प्रक्रिया को रोकने के लिए आपत्तियां कर रहे है। ज्ञापन में एसडीएम से मांग की गई कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए महाविद्यालय के यथाशीघ्र प्रांतीयकरण करने की प्रक्रिया को पूरी करें ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही ने कहा कि लंबे समय से छात्र महाविद्यालय के प्रांतीय करण की मांग कर रहे हैं लेकिन इस ओर कोई भी प्रयास नहीं किए गये लेकिन अब प्रांतीयकरण की कार्रवाई की जा रही है जिससे छात्रों में उत्साह है लेकिन महाविद्यालय के स्वार्थी शिक्षक इसमें बाधा डालने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षिक माहौल बनाने के लिए कालेज का प्रांतीयकरण जरूरी है ताकि छात्रों का भविष्य संवर सके। उन्होने यह भी कहा कि अगर इसे रोकने का प्रयास किया गया तो छात्रसंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर सुमित भंडारी भी मौजूद रहे।

