भारी बारिश व ओलावृष्टि से ठंड बढी।

मसूरी:- पर्यटन नगरी में इस बार बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही। हालांकि बीच में एक सप्ताह तक बारिश नहीं हुई लेकिन घना कोहरा हर दिन छाया रहा। वहीं आज एक बार फिर मौसम खराब हो गया व बारिश के साथ ओले पड़ने से कड़ाके की सर्दी हो गयी, जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो गया।
पर्यटन नगरी में इस बार बारिश से आम जनता सहित व्यवसायी परेशान रहे। लेकिन अभी भी बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही। एक सप्ताह बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली व बारिश के साथ ओले गिरने से कड़ाके की सर्दी हो गयी। सर्दी बढ जाने से लोगों ने गर्म कपडों का सहारा लेना शुरू कर दिया है वहीं दुकानदार व कार्यालयों में हीटर का सहारा लिया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार पूरे चार माह से अधिक समय हो गया लेकिन बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही। जिसके कारण इस बार लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं स्थानीय महिला सोनी का कहना है कि बरसात के बाद अधिकतर लोग घरों के कपड़ों बिस्तर आदि को धूप में सुखाते थे ताकि सीलन समाप्त हो सके व कपड़े सूख जाये लेकिन इस बार जब भी कपड़े निकाले कि धूप आ गयी तो देखा कि थोड़ी देर बाद कुहरा लग गया। लोगों ने अभी तक कपड़े भी नहीं सुखा पा रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि इस बार पूरे गर्मियों के महीने भी बारिश होती रही जिस कारण इस बार तो गर्मी का भी अहसास नहीं हुआ व सीधे ठंड का मौसम आ गया। वहीं अधिक बारिश होने से पहाडों की नकदी फसल भी खराब हो गयी है। जिससे काश्तकारों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।