मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज प्रबंध समिति चुनाव निर्विरोध संपन्न, भारत भूषण अध्यक्ष निर्वाचित।

मसूरी:- मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज मसूरी की प्रबंध समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजकीय इंटर कालेज गुनियाल गांव सुनील जोशी देहरादन एवं पीठासीन अधिकारी अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रवि उनियाल की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए।
इससे पूर्व पर्यवेक्षक सुनील जोशी व पीठासीन अधिकारी रवि उनियाल ने नामांकन पत्रों की जांच की व पीठासीन अधिकारी रवि उनियाल ने पांच पदों एवं सात कार्यकारणी सदस्यों के पदो पर मात्र एक एक प्रत्याशी होने पर सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर भारत भूषण, उपाध्यक्ष पद पर पूर्व प्रधानाचार्या आभा सैली, प्रबंधक पद पर अधिवक्ता मनोज सैली, कोषाध्यक्ष पद पर सुनील गोयल, सहित नरेंद्र कुमार साहनी, सतीश चंद्र ढौडियाल, ईश्वरी दत्त बरमोला, सुनीता गुप्ता, ओपी उनियाल, अरविंद चौहान व जीके गुप्ता सदस्य कार्यकारणी चुने गये। चुनाव परिणाम घोषित करते हुए पीठासीन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी व सभी से विद्यालय एवं छात्राओं के हित में परस्पर समन्वय एंव सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने की अपेक्षा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रभा थपलियाल ने भी चुनाव संपन्न कराने पर विभागीय अधिकारी व पीठासीन अधिकारी सहित सहयोगियों का विद्यालय एसोसिएशन की ओर से निर्विघ्न चुनाव करवाने पर आभार व्यक्त किया व विद्यालय प्रबंध समिति के नव नियुक्त पदाधिकारियों एंव कार्यकरणी सदस्यों को बधाई दी।