मसूरी:- मसूरी से लगे ग्राम सभा तुनेटा में नाग पंचमी धूमधाम का पर्व पूरे उत्साह, उल्लास व पारपंरिक रीति रिवाजों के साथ मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने नाग देवता के मंदिर में जाकर नाग देवता के दर्शन किए वहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर देवता अवतरित हुए व श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
ग्राम सभा तुनेटा नाग मंदिर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए व प्रातः पूजा अर्चना की गई। व भजन कीर्तन किए गये। इस मौके पर नाग देवता सहित अन्य देवताओं ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर देवताओ ने नृत्य किया। व श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर भक्तगण ढोल धमाऊं और रणसिंघे की थाप पर नाचते गाते मंदिर प्रांगण में पहुंचे जहां पर नाग देवता पर दुग्ध एवं जल से अभिषेक किया। इस मोके पर तुनेटा सहित आस पास के ग्रामीणों ने भी मंदिर में आकर नाग देवता के दर्शन किए। व भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में नाग पंचमी को लोक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है और श्रद्धालुओं की नाग देवता पर बड़ी आस्था है। इस मौके पर दयाल सिंह, गोविंद, प्रताप सिंह, सुरजन, रमेश, सुनील, अनिल, परवीन, सोवेंदर, दिनेश डंगवाल, राजेश, जयवीर, जयपाल, बंटी, पूरण सिंह, रेखा डंगवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम सभा तुनेटा नाग मंदिर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए व प्रातः पूजा अर्चना की गई। व भजन कीर्तन किए गये। इस मौके पर नाग देवता सहित अन्य देवताओं ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर देवताओ ने नृत्य किया। व श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर भक्तगण ढोल धमाऊं और रणसिंघे की थाप पर नाचते गाते मंदिर प्रांगण में पहुंचे जहां पर नाग देवता पर दुग्ध एवं जल से अभिषेक किया। इस मोके पर तुनेटा सहित आस पास के ग्रामीणों ने भी मंदिर में आकर नाग देवता के दर्शन किए। व भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में नाग पंचमी को लोक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है और श्रद्धालुओं की नाग देवता पर बड़ी आस्था है। इस मौके पर दयाल सिंह, गोविंद, प्रताप सिंह, सुरजन, रमेश, सुनील, अनिल, परवीन, सोवेंदर, दिनेश डंगवाल, राजेश, जयवीर, जयपाल, बंटी, पूरण सिंह, रेखा डंगवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।