मसूरी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़ें के तहत भाजपा मसूरी मंडल ने उप जिला चिकित्सालय में सफाई अभियान चलाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुना व रोगियों को फल वितरित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पखवाड़े के तहत भाजपा मसूरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने उप जिला चिकित्सालय जाकर अस्पताल परिसर की सफाई की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को सुना। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोगियों को फल व जूस का वितरण किया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री नरेंद्र मेलवान, उपाध्यक्ष विजय बिंदवाल, अनीता धनाई, कमला थपलियाल, अवतार कुकरेजा, सुषमा रावत, सुनीता डबराल, दर्शनी सेमवाल, भावना बडोनी, बबीता मित्तल, शिव अरोड़ा, रमेश खंडूरी, नागेंद्र डिमरी, मंजू चौहान, अभलेश्वर व विजय बुटोला , अरूण कुमार, प्रेम गोयल आदि मौजूद रहे।
