रजत जयंती कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में देहरादून आने का आहवान।

मसूरी:-  भाजपा मसूरी मंडल की बैठक में राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती को पूरे उत्साह से मनाने के साथ ही आगामी 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने का कार्यकर्ताओं का आहवान किया गया।
कुलडी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आायोजित भाजपा मसूरी मंडल की बैठक में मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल से सभी कार्यकर्ताओं सहित अतिथियों का स्वागत किया व कहा कि उत्तराखंड राज्य को बने 25 वर्ष हो गये है जो अत्यंत खुशी का अवसर है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे है जो उनके उत्तराखंड के प्रति सदभाव को दर्शाता है। उन्हांने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सभी को सुननी चाहिए, उनकी मन की बात संदेश देती है व प्रेरित करती है। इस मौके पर पूर्व महामंत्री महानगर सुरेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से बेहद लगाव है, वह बिहार के चुनाव छोड कर राज्य की रजत जयंती पर उत्तराखंड आ रहे है जबकि दो राज्य भी हमारे साथ बनाये गये। उन्होंने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को भी याद किया जिन्होंने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया। इस मौके पर मसूरी मंडल प्रभारी ज्योति कोटिया ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल हों। उन्होंने यह भी कहाकि मसूरी मंडल विकट भैगोलिक क्षेत्र है जिस कारण भगवंत पुर व सरोना न्याय पंचायत में भी मंडल की बैठक की जानी चाहिए। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि आगामी 2027 के चुनाव के लिए अभी से तैयार हो जायें व घर घर जाकर भाजपा की नीतियों से जनता को अवगत करायें। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, मदन मोहन शर्मा, महामंत्री किरन व नरेंद्र मेलवान, पालिकासभासद अमित भटट, गोरी थपलियाल, रणवीर कंडारी, जगजीत कुकरेजा, विजय बिंदवाल, कुशाल राणा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।