नगर पालिका अध्यक्ष ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्र मखडेती का निरीक्षण कर हर संभव मदद का दिया भरोसा।

मसूरी :- नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और क्षेत्रीय सभासद गौरी थपलियाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्र मखड़ेती गांव में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, लोगों की परेशानियों को सुना और स्थानीय लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
15 सितंबर की रात्रि मखड़ेती गांव स्थित शिखर फॉल में बादल फटने से चार मकान और लगभग चार दुकाने क्षतिग्रस्त हो गई थी वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई थी। इसके बाद वहां निवास करने वाले स्थानीय लोगों पर संकट गहरा गया था और यहां से राजपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जल की आपूर्ति की जाती थी जिस कारण क्षेत्र में लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है, वही बिजली के पोल टूटने के कारण क्षेत्र में कई दिनों से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि उन्हें मुआवजे के साथ ही विस्थापित  किया जाए। नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि यहां पर स्थिति काफी भयानक है और जिन लोगों के मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गई है उनकी हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा, साथ ही आपदा प्रबंधन को भी प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। क्षेत्रीय सभासद गौरी थपलियाल ने कहा कि कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि यहां पर इतनी भीषण आपदा आएगी, उन्होंने कहा कि आज यहां के लोगों से वार्ता की गई है और नगर पालिका और निजी प्रयासों से जो भी संभव हो सकेगा मदद की जाएगी। स्थानीय निवासी आंचल गोदियाल ने बताया कि यहां पर काफी लोग दुकानों के माध्यम से अपना रोजगार चलाते थे और कई लोगों के आवास भी थे यहां से बहकर दो लोगों की मौत भी हो चुकी है, यहां पर अब पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है। स्थानीय निवासी मनीष गोदियाल ने बताया कि 15 सितंबर की रात्रि लगभग साढे ग्यारह बजे अचानक से बादल फटने के कारण यहां पर भारी तबाही हो गई और दो लोग बह गए जिनके शव रिसपना पुल के पास मिले है।