मसूरी:- लाइब्रेरी से गुरू नानक स्कूल जाने वाले सर्कुलर रोड के आईटीबीपी गेट से स्टर्लिंग के समीप तक हुए निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने निरीक्षण किया व इस रोड के आगे बचे कार्य को पूरा करने के लिए शीघ्र टेंडर लगाने का आश्वासन दिया।
नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता को देखा व पूरी रोड का पैदल निरीक्षण किया। उक्त कार्य 24 लाख की लागत से किया गया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि रोड का कार्य गुणवत्ता से पूर्ण है, जिसमें कई स्थानों पर कटिंग कर रोड को चौड़ी किया गया ताकि वाहन आराम से क्रास हो सकें। उन्होने कहा कि रोड के एक हिस्से का कार्य पूरा किया गया है व आगे जो हिस्सा बचा है उसके शीघ्र टेंडर निकाले जायेगे ताकि पूरी रोड एक जैसी हो व कहीं पर भी गढढे न रहे। व इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके। इस मौके पर पालिका सभासद जसबीर कौर ने कहा कि एक हिस्से का यह कार्य 24 लाख की लागत से किया गया, व दूसरे हिस्से का कार्य इसी सप्ताह शुरू कर दिया जायेगा, लेकिन इसके बाद गुरू नानक स्कूल व उससे आगे का हिस्सा छूट गया है जिसे भी पूरा करने की मांग पालिकाध्यक्ष से की गयी जिससे यह पूरी रोड बन जाय। जिस पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने शीघ्र टेंडर लगाने की सहमति दी है। इस मौके पर नगर पालिका अवर अभियंता रजत नेगी, पालिका सभासद जसबीर कौर, पवन थलवाल, रणवीर कंडारी व पिंकी भी मौजूद रही।
नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता को देखा व पूरी रोड का पैदल निरीक्षण किया। उक्त कार्य 24 लाख की लागत से किया गया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि रोड का कार्य गुणवत्ता से पूर्ण है, जिसमें कई स्थानों पर कटिंग कर रोड को चौड़ी किया गया ताकि वाहन आराम से क्रास हो सकें। उन्होने कहा कि रोड के एक हिस्से का कार्य पूरा किया गया है व आगे जो हिस्सा बचा है उसके शीघ्र टेंडर निकाले जायेगे ताकि पूरी रोड एक जैसी हो व कहीं पर भी गढढे न रहे। व इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके। इस मौके पर पालिका सभासद जसबीर कौर ने कहा कि एक हिस्से का यह कार्य 24 लाख की लागत से किया गया, व दूसरे हिस्से का कार्य इसी सप्ताह शुरू कर दिया जायेगा, लेकिन इसके बाद गुरू नानक स्कूल व उससे आगे का हिस्सा छूट गया है जिसे भी पूरा करने की मांग पालिकाध्यक्ष से की गयी जिससे यह पूरी रोड बन जाय। जिस पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने शीघ्र टेंडर लगाने की सहमति दी है। इस मौके पर नगर पालिका अवर अभियंता रजत नेगी, पालिका सभासद जसबीर कौर, पवन थलवाल, रणवीर कंडारी व पिंकी भी मौजूद रही।

