मसूरी:- एमपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने शहर में बाइक रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। बाइक रैली टिहरी बस स्टैड से शुरू होकर मलिगांर चौक, कुलड़ी मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गयी इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में बाइकों सहित वाहन भी थे व रैली पैदल चलती रही। एमपीजी कालेज चुनाव में एनएसयूआई से अध्यक्ष पद का चुनाव लड रहे प्रवेश राणा ने कहा कि मसूरी छात्र संगठन व जौनपुर छात्र संगठन साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है और इस बार जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि युवाओं में आक्रोश है, यूकेएसएसएससी की परीक्षा में धांधली की गयी जिससे छात्र आहत है, ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है। रैली में बड़ी संख्या में छात्रों सहित कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता,युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री वसीम खान, जगपाल गुसाईं, नवीन शाह आदि मौजूद रहे।
