मसूरी:- लंढौर से टिहरी जाने वाले ओल्ड टिहरी बस स्टैण्ड के निकट एक बार फिर पहाड़ी से मलवा आ गया व रोड बंद हो गयी। दो घंटे बाद लोनिवि ने जेसीबी के माध्यम से रोड को खोला।
पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से आगे स्प्रिंग व्यू के निकट लगातार पहाड़ी से मलवा आ रहा है, एक सप्ताह में तीन बार रोड बंद हो चुकी है। गत रात्रि को हुई भारी बारिश से पहाडी से मलवा आ गया। जिस कारण रोड बंद हो गयी व जनता को परेशानी उठानी पड़ी। इस पहाड़ी से लगातार पत्थर भी गिर रहे है जिस कारण पैदल आने जाने वालों सहित वाहनों को हर समय खतरा बना है। इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्राइवेट संपत्ति से लगातार मलवा आ रहा है ऐसे में लोगों के लिए खतरा बना है उन्होंने कहा कि संपत्ति स्वामी को नोटिस दिया जायेगा।
