पालिका बैरियर में मारपीट करने वाले अधिवक्ता की गिरफतारी को लेकर पालिका कर्मियों ने प्रदर्शन किया।

मसूरी:-  नगर पालिका शहीद भगत सिंह बैरियर पर प्रतिबंधित समय में वाहन मालरोड पर ले जाने का विरोध करने पर एक अधिवक्ता द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। जिसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गयी व मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन पुलिस के कार्रवाई न करने पर कर्मचारियों ने काम बंद कर व बैरियर खोल कर कचहरी तक प्रदर्शन किया व एसडीएम व कोतवाल को ज्ञापन देकर अधिवक्ता की गिरफतारी की मांग की वहीं चेतावनी दी कि यदि इसमें ढील दी गयी तो पालिका कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेगे।
विगत दिवस शाम के समय प्रतिबंधित समय में माल रोड पर एक वाहन का प्रवेश कराने के लिए अधिवक्ता आरडी गुप्ता ने बैरियर पर तैनात पालिका कर्मी से बहस की व उसके बाद उनके साथ मारपीट की। जिससे पालिका कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। पालिका की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गयी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो रात को थाने का घेराव किया गया व मध्य रात्रि को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। लेकिन उसके बाद भी आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिससे गुस्साये पालिका कर्मचारियों ने पालिका का कार्य बंद कर प्रदर्शन किया व मालरोड का बैरियर खोल दिया। कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय से कचहरी व कोतवाली तक प्रदर्शन किया व आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व कोतवाल तथा एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस मौके पर एसडीएम कुमकुम जोशी ने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में आया है, जिस पर सीओ व कोतवाल को आरोपी की गिरफतारी के लिए कहा गया व मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होंने कहाकि पालिका कर्मियों को डरने की जरूरत नहीं है व पुलिस को निर्देशित किया गया है कि रात में जहां जहां पालिका कर्मी तैनात है वहां पुलिस मौजूद रहे, वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिए दबिश भी दी लेकिन वह घर पर नहीं मिले लेकिन भरोसा दिया कि उन्हें अतिशीघ्र्र पकड लिया जायेगा। इस मौके पर पालिका ईओ तनवीर सिंह मारवाह ने कहा कि आरडी गुप्ता ने पालिका बैरियर पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट की है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन उनके पकडे न जाने पर कर्मचारियों में आक्रोश है अगर विलंब हुआ तो समस्या बढ सकती है। नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक व पर्यटन अधिकारी चंद्र प्रकाश बडोनी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन उनके पकड़े न जाने पर कर्मचारियो में रोष है, वहीं कर्मचारियों में भय है, अगर कार्रवाई नहीं की गई तो पालिका कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था बनाने में पालिका कर्मी मुख्य है अगर उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जायेगा तो कर्मचारी कार्य नहीं कर पायेंगे। इस मौके पर पालिका यूनियन के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया व आरोपी के गिरफ्तार किए जाने की मांग की।