मसूरी के ऐतिहासिक मेथोडिस्ट चर्च में पवित्र सप्ताह की शुरुआत पाम संडे के रूप में ।

मसूरी:-पाम संडे खजूर रविवार पर ईसाई धर्म के लोगों ने खजूर के पेड़ों की टहनियां लेकर प्रभु यीशु का गुणगान करते हुए चर्च में पहुंचे जहां विशेष प्रार्थना सभा की गई।
ईसाई धर्म में पाम संडे अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह पर्व ईस्टर से एक सप्ताह पहले आता है, इस दिन कों पवित्र सप्ताह की शुरुआत का प्रतीक मानते हैं, जो यीशु मसीह के यरुशलम में विजय के साथ प्रवेश की याद में मनाया जाता है। बाइबल के अनुसार जब यीशु मसीह येरुशलेम में प्रवेश कर रहे थे, तब लोगों ने खजूर की शाखाएं लहराते हुए और अपने कपड़े रास्ते पर बिछाते हुए उनका स्वागत किया था। इस अवसर पर मेथाडिस्ट चर्च के पास्टर विवेक साइमन ने बताया इस दिन चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है, जहां खजूर की डालियों को आशीर्वाद देकर वितरित किया जाता है, कई जगहों पर जुलूस निकाले जाते हैं, जिसमें श्रद्धालु खजूर की डालियां लेकर प्रभु यीशु का येरूसलम में प्रवेश की घटना का पुनः प्रदर्शन करते हैं। कुछ लोग इन डालियों से क्रॉस बनाकर अपने घरों को सजाते हैं, जो आस्था और भक्ति का प्रतीक माने जाते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग मौजूद रहे।