पानी की समस्या का निकाला हल, व्यापार संघ का धरना प्रदर्शन स्थगित।

मसूरी :-एनजीटी के आदेश के बाद मसूरी में उपजी पानी की समस्या का निदान भट्टा क्यारकुली गांव , जल संस्थान मसूरी ,टैंकर एसोसिएशन मसूरी के संयुक्त प्रयासों से निदान हो गया , मसूरी टेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता कर जल संस्थान और ग्राम सभा क्यारकुली का विशेष धन्यवाद किया और घोषित आंदोलन समाप्त कर दिया है ।

मसूरी टेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि एनजीटी के आदेश के बाद मसूरी झील का पानी बंद कर दिए जाने से मसूरी में पानी की समस्या हो गई थी व जिसका प्रभाव पर्यटन पर पड़ रहा था जिस पर एसोसिएशन ने क्रमवार आंदोलन की घोषणा की थी लेकिन अब इसका हल निकल गया है,  इस लिए अब धरने प्रर्दशन कि कोई औचित्य नहीं रह गया है ।

इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि ग्राम क्यारकुली में दो स्रोत से प्रतिदिन 120 टैंकर व बांसाघाट से 60 टैंकर प्रतिदिन पानी सप्लाई किया जा सकता है उन्होंने कहा कि पानी की समस्या और इससे होटल एसोसिएशन को पड़ रहे प्रभाव और पर्यटन को होने वाले नुकसान को देखते हुए इस समस्या का समाधान ग्राम सभा ने निकाल दिया है।

इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने कहा कि टैंकर रेगुलेशन के लिए जल संस्थान एक पालिसी बना रहा है ताकि इसमें किसी का अहित न हो ,बांसाघाट में एक फिलिंग स्टेशन बना दिया गया है वहीं दो क्यारकुली में बनाये जा रहे हैं इसमें टैंकरों की कैपिसिटी के हिसाब से शुल्क लिया जायेगा। इस अवसर पर टैंकर एशोसिएशन के सदस्य, विभिन्न होटलों व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा,  कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *