मसूरी:- पर्यटन नगरी में विगत एक सप्ताह से भी अधिक समय से पानी की भारी किल्लत का सामना आम जनता को झेलना पड़ रहा है। लोगों को पानी के लिए बाल्टियां लेकर दर दर भटकना पड़ रहा है जिससे लोगों में आक्रोश बढ रहा है व जल संस्थान ,जल निगम के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी जा रही है। वहीं लोगों का कहना है कि यमुना पेयजल योजना के बाद भी पानी की कमी विभाग की लापरवाही व जनता के प्रति गैर जिम्मेदारी का प्रतीक है।
पर्यटन नगरी मसूरी में इन दिनों पानी की भारी किल्लत चल रही है। बताया जा रहा है कि यमुना पेयजल का पानी कई दिनों से बंद है जिस कारण जल संस्थान को पुरानी व्यवस्था से पानी की आर्पूर्त करनी पड़ रही है। हाथी पांव, इंदिरा कालोनी, लाइब्रेरी, हुसैन गंज, कुलड़ी, लंढौर बाजार राजमंडी, बार्लोगंज सहित शहर के सभी क्षेत्रों में पानी न आने से जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पालिका सभासद पवन थलवाल ने हुसैन गंज की जनता को लेकर जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया व ज्ञापन दिया व चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पानी नहीं आया तो आंदोलन किया जायेगा। कुलड़ी क्षेत्र के जफर हाल निवासी राज्य आंदोलनकारी पूरण जुयाल ने कहा कि उनके मुहल्ले में विगत दस दिनों से अधिक का समय हो गया है पानी नहीं आ रहा है जिस कारण लोगों में जल संस्थान के प्रति आक्रोश बढ रहा है। यहीं हाल पूरी मसूरी के हर क्षेत्र का है। मसूरी पहुचे विधायक व काबीना मंत्री गणेश जोशी के सम्मुख भी पानी की किल्लत की मांग उठायी गयी जिस पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि यमुना का पानी नहीं आने से पुरानी व्यवस्था से पानी आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण शिकायतें बढ रही है। वहीं जल निगम के एई महेंद्र सिंह मनराल का कहना है कि गत 15 सितंबर को आयी आपदा से जल निगम को भारी नुकसान हुआ है कैपटी यमुना मार्ग टूट जाने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है, उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है व एक दो दिन में पानी की आपूर्ति कर दी जायेगी। वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता ने कहाकि जब से पानी की किल्लत हुई है तब से लगातार शिकायतें आने पर विभाग पानी की आपूर्ति का पूरा प्रयास कर रहा है ताकि लोगों को पानी की आपूर्ति की जा सके भले की कम हो लेकिन जैसे ही जल निगम पानी देगा आपूर्ति पूरी कर दी जायेगी।
