मसूरी:-गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व पर्यटन नगरी में पूरे उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरूद्वारों में अखंड पाठ, शबद कीर्तन व व्याख्यान का आयोजन किया गया व अंत में अटूट लंगर का आयोजन किया गया वहीं शाम को आतिशबाजी की गयी।
गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर गुरू सिंह सभा लंढौर, गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट लाइब्रेरी व गुरूद्वारा बार्लोगंज में विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रातः गुरूद्वारों में अंखड पाठ का भोग लगाया गया, शबद कीर्तन व व्याख्यान का आयोजन किया गया। व दोपहर को गुरू का लंगर का आयोजन किया गया। इस मौकेपर व्याख्यान में कहा गया कि पूरे विश्व में गुरूनानक देव का जन्म दिवस मनाया जा रहा है, वक्ताओं ने कहा कि धनगुरू नानक देव ने बिना स्वार्थ के समाज की सेवा की, ज्ञान की रोशनी दी, व समाज की बुराइयों को गुरूवाणी से समाप्त करने का प्रयास किया। लंढौर गुरू सिंह सभा में अध्यक्ष एमपीएस खुराना सहित त्रिलोचन सिंह, परमजीत कोहली, परविंदर आनंद, इद्रजीत अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं लाइब्रेरी में सरदार गुरू शरण सिंह मनचंदा, बलदेव सिह रतन, कमलजीत िंसह, इद्रजीत िंसह, सिंगारा सिंह, राम सिंह, अंकुर, अभिषेक, सज्जन सिंह, सुरेश सिंह, प्रसन्नजीत सिंह, अमित सिंह, हरविंदर सिंह, जसबीर कौर, पल्लवी करना, अमृतपाल, नरेंद्र कौर, अमर जीत कौर आदि मौजूद रहे।
गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर गुरू सिंह सभा लंढौर, गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट लाइब्रेरी व गुरूद्वारा बार्लोगंज में विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रातः गुरूद्वारों में अंखड पाठ का भोग लगाया गया, शबद कीर्तन व व्याख्यान का आयोजन किया गया। व दोपहर को गुरू का लंगर का आयोजन किया गया। इस मौकेपर व्याख्यान में कहा गया कि पूरे विश्व में गुरूनानक देव का जन्म दिवस मनाया जा रहा है, वक्ताओं ने कहा कि धनगुरू नानक देव ने बिना स्वार्थ के समाज की सेवा की, ज्ञान की रोशनी दी, व समाज की बुराइयों को गुरूवाणी से समाप्त करने का प्रयास किया। लंढौर गुरू सिंह सभा में अध्यक्ष एमपीएस खुराना सहित त्रिलोचन सिंह, परमजीत कोहली, परविंदर आनंद, इद्रजीत अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं लाइब्रेरी में सरदार गुरू शरण सिंह मनचंदा, बलदेव सिह रतन, कमलजीत िंसह, इद्रजीत िंसह, सिंगारा सिंह, राम सिंह, अंकुर, अभिषेक, सज्जन सिंह, सुरेश सिंह, प्रसन्नजीत सिंह, अमित सिंह, हरविंदर सिंह, जसबीर कौर, पल्लवी करना, अमृतपाल, नरेंद्र कौर, अमर जीत कौर आदि मौजूद रहे।

