पटरी व्यवसाईयों ने शहीद स्थल पर दिया धरना ।

मसूरी:-  मालरोड से पटरी हटाये जाने पर पटरी वालों ने शहीद स्थल पर धरना देकर प्रदर्शन किया व मांग की उन्हें मालरोड पर बैठने दिया जाय। पटरी व्यापारियों का कहना था कि उन्हें नगर पालिका परिषद ने चिन्हित कर रखा है व वे वर्षो से पटरी लगा रहे है।
शहीद स्थल पर बड़ी संख्या में पटरी व्यापारियोें ने धरना दिया व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर पटरी व्यवसायी कोमल देवी ने कहा कि जो पटरी पर बैठे हैं उन्हें बार बार हटाया जाता है जबकि उनके परिवार का पालन पोषण यहीं से होता है। लेकिन उन्हें दो सप्ताह पूर्व हटा दिया गया था लेकिन उसके बाद एसडीएम ने पांच दिन का समय दिया था लेकिन उसके बाद भी उन्हें बैठने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे मे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस मौके पर कल्पना शर्मा ने कहा कि वह लंबे समय से पटरी लगाकर बच्चों का पालन पोषण कर रही है उनके पति भी नहीं है, पटरी लगाकर ही बच्चों को पेट पाल रही हूं उन्होंने कहा कि जो अवैघ रूप से बैठे है उन्हें हटाया जाय, उनका कोई कमाने वाला नहीं है, वहीं पालिका ने लोन दिया है उसे कहां से चुकायेंगे। इस मौके पर पटरी व्यवसायी सारिक ने कहाकि अगर उनकी मांगों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने भी कहा कि नगर पालिका से चिन्हित पटरी वालों को न हटाया जाय बल्कि जो अवैध रूप से बैठे है उन्हेे हटाया जाय। उन्होंने कहाकि वे बीस पच्चीस साल से पटरी लगा रहे हैं व सभी स्थानीय लोग है जो पटरी लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। इस मौके पर मजदूर संघ के महामंत्री संजय टम्टा व रजत अग्रवाल ने भी पटरी व्यवसायियों का समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग पालिका से चिन्हित है उन्हें बैठने दिया जाय व जो बाहर से आकर अवैघ रूप से बैठ रहे है उनको हटाया जाय।
पटरी व्यवसायियों ने आंदोलन तेज करने को लेकर रेहड़ी पटरी कमजोर वर्ग समिति का गठन किया जिसमें संरक्षक कमल भंडारी, अध्यक्ष रामकिशन राही, महासचिव संजय टम्टा, सचिव गोविदं प्रसाद नौटियाल, कोषाध्यक्ष मौ. साजिद, संयोजक बिल्लू बाल्मीकि, कार्यकारणी रीता माहेश्वरी, गायत्री देवी, बलबीर नेगी, गीता जोशी, राम प्रसाद शर्मा, किशोर टम्टा, सरतमा देवी, विनीता गुप्ता, शोएब सनम व कोमल देवी बनाये  गए।