मसूरी:- देश के विभिन्न शहरों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था प्लान फाउंडेशन ने संस्था की सातवीं वर्षगांठ पर गडडी खाना में वृक्षारोपण किया।
पर्यटन नगरी मसूरी में हिल्दारी परियोजना, प्लान फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और सतत बनाना है। जिसके तहत हिल्दारी संस्था ने गड्डीखाना क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पर्यटन नगरी मसूरी में हिल्दारी परियोजना, प्लान फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और सतत बनाना है। जिसके तहत हिल्दारी संस्था ने गड्डीखाना क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में गड्डीखाना के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने स्वयं पौधे लगाए और यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल करेंगे तथा दूसरों को भी हरियाली बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर साइप्रस व बांज के पौधे लगाये गये। इस मौके पर हिलदारी से दीपक, वैभव, लीला, निशा व दीपिका के साथ बच्चे मौजूद रहे।

