मसूरी:- कोतवाली मसूरी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 6 व्यक्तियों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही 2 वाहनों को सीज किया।
मसूरी पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन मे मसूरी क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमो का उल्लंघन करने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की। मसूरी पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनों की सघन चौकिंग की गई जिसमें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई। जिसमें दो वाहन एचआर 66 सी 0425, व एचआर 66सी 9837 को सीज किया गया वहीं अनिल कुमार पुत्र दर्शन सेक्टर 46 गुड़गांव हरियाणा, विनोद कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम लाबिया हीर जिला झुंझुनू राजस्थान, . शिवकुमार पुत्र नारायण सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान, अमित जोशी पुत्र महेश चंद निवासी द्वारिका दिल्ली, हर्षित गोयल पुत्र सुधीर कुमार गोयल निवासी फेस 3 गुड़गांव हरियाणा, अमित चौहान पुत्र दिनेश चौहान निवासी 247 सुदरपुर गाजियाबाद, शिवम पुत्र सुभाष चंद्र उत्तम नगर नई दिल्ली व वासुदेव पुत्र एसएस सचदेवा निवासी तिलक नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया।
