मसूरी:- पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इनमें एक अभियुक्त धोखाधड़ी व चैक बाउंस व दूसरा चैक बाउंस मामले में फरार चल रहे थे।
पुलिस ने न्यायालय में उपस्थित न होकर फरार चल रहे दो वारंटी अभियुक्ततों को गिरफ्तार किया है। जिसमें इंद्रजीत कौर उर्फ प्रीति कौर को न्यायालय में प्रस्तुत न होने पर गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से फरार चल रही थी, उन पर धोखाधड़ी व चैक बाउंस का मामला दर्ज था व न्यायालय ने उनका वारंट जारी किया था। गिरफ्तार प्रीति कौर पत्नी बलविंदर सिंह निवासी हरकिशन स्टोर निकट बावड़ी लंढौर की है। उन्हें बसंत बिहार देहरादून से गिरफ्तार किया गया व न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक पंकज महिपाल कोतवाली मसूरी व महिला कांस्टेबल पुष्पा बोरा कोतवाली मसूरी है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक और वारंटी कुलविंदर सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन पर भी चैक बाउंस का मामला दर्ज है व वह लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर न्यायालय ने उनका वारंट जारी किया था। पुलिस ने कुलविंदर सिंह ओबराय पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी 4881 धर्मपुर ताजगंज लुधियाना पंजाब है। पुलिस ने उनका फोन से लोकेशन टेªक की उन्हें आईटीबीपी गेट मसूरी के पास से गिरफ्तार किया गया व न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। उनको पकडने वाली पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक बुद्धि प्रकाश, अपर उपनिरीक्षक संदीप कुमार कोतवाली मसूरी सहित कांस्टेबल अरविंद गुसांई कोतवाली मसूरी थे।
पुलिस ने न्यायालय में उपस्थित न होकर फरार चल रहे दो वारंटी अभियुक्ततों को गिरफ्तार किया है। जिसमें इंद्रजीत कौर उर्फ प्रीति कौर को न्यायालय में प्रस्तुत न होने पर गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से फरार चल रही थी, उन पर धोखाधड़ी व चैक बाउंस का मामला दर्ज था व न्यायालय ने उनका वारंट जारी किया था। गिरफ्तार प्रीति कौर पत्नी बलविंदर सिंह निवासी हरकिशन स्टोर निकट बावड़ी लंढौर की है। उन्हें बसंत बिहार देहरादून से गिरफ्तार किया गया व न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक पंकज महिपाल कोतवाली मसूरी व महिला कांस्टेबल पुष्पा बोरा कोतवाली मसूरी है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक और वारंटी कुलविंदर सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन पर भी चैक बाउंस का मामला दर्ज है व वह लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर न्यायालय ने उनका वारंट जारी किया था। पुलिस ने कुलविंदर सिंह ओबराय पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी 4881 धर्मपुर ताजगंज लुधियाना पंजाब है। पुलिस ने उनका फोन से लोकेशन टेªक की उन्हें आईटीबीपी गेट मसूरी के पास से गिरफ्तार किया गया व न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। उनको पकडने वाली पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक बुद्धि प्रकाश, अपर उपनिरीक्षक संदीप कुमार कोतवाली मसूरी सहित कांस्टेबल अरविंद गुसांई कोतवाली मसूरी थे।