हूटर बजाने वाले वाहन को पुलिस ने सीज किया।

मसूरी:-  मसूरी पुलिस ने गांधी चौक पर एक काले रंग के बिना नंबर प्लेट के वाहन को हूटर बजाने के आरोप में  सीज किया  व नाबालिग लड़के को उसकी मां के सुपुर्द किया गया।
लाइब्रेरी चौक पर एक काले रंग का वाहन जो बिना नंबर के था व कैंपटी जाते हुए हूटर बजा रहा था उसे रोक कर जांच की गई व वाहन का चालान किया गया।
बताया गया कि काले रंग की बिना नंबर प्लेट की वेन्यू कार जिस पर बड़े अक्षरों में नेताजी लिखा हुआ था हुटर बजाते हुए लाइब्रेरी चौक से केंपटी फॉल की ओर जा रही थी जिसको पुलिस द्वारा रोक कर चेक किया गया तो उक्त वाहन को 17 वर्षीय सक्षम गौतम पुत्र जयराम गौतम निवासी ग्राम गढ़ी मुलुक थाना कोतवाली जनपद देहरादून चला रहा था। वाहन चालक नाबालिग है एवं बिना अनुमति हुटर बजा रहा था जिसके तहत वाहन का हुटर निकाल कर मौके पर सुसंगत धाराओं में वाहन का चालान कर  वाहन सीज किया गया तथा नाबालिग सक्षम को उसकी माता सुनीता देवी के सुपर्द किया गया।