मसूरी:- पुलिस ने चैकिंग के दौरान चकराता टोल के समीप एक वाहन से अवैध शराब बरामद की। शराब मे उपयोग किए गये वाहन को सीज किया गया व दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के जारी निर्देशों के क्रम में सभी थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल सहित अपने-अपने क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग करने के आदेश दिए गए थे। आदेशों के अनुपालन में, क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल सहित जीरो पॉइंट से आगे चकराता टोल के पास आकस्मिक चेकिंग अभियान संचालित किया गया। चेकिंग के दौरान मसूरी से केम्प्टी फॉल की ओर जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार संख्या यूके 07 टीबी 1331 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर अवैध मदिरा बरामद हुई। जिसमें छह पेटियों में 70 बोतल अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू बरामद की। वहीं दो पेटियों में 96 पव्वे अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू के बरामद किए। वहीं 6 पेटियों में 144 कैन किंगफिशर बीयर की थी। वाहन में दो व्यक्ति सवार पाए गए। बरामदगी के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 50/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है व उक्त वाहन को सीज किया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पकडे गये अभियुक्तों में अनुराग पुत्र मनोज कुमार निवासी मोहल्ला निरंजनपुर लक्सर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष, निखिल पुत्र रामू निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार 19 वर्ष। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक छत्रपाल सिंह, . कांस्टेबल विनोद चौहान, कांस्टेबल रघुवीर कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के जारी निर्देशों के क्रम में सभी थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल सहित अपने-अपने क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग करने के आदेश दिए गए थे। आदेशों के अनुपालन में, क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल सहित जीरो पॉइंट से आगे चकराता टोल के पास आकस्मिक चेकिंग अभियान संचालित किया गया। चेकिंग के दौरान मसूरी से केम्प्टी फॉल की ओर जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार संख्या यूके 07 टीबी 1331 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर अवैध मदिरा बरामद हुई। जिसमें छह पेटियों में 70 बोतल अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू बरामद की। वहीं दो पेटियों में 96 पव्वे अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू के बरामद किए। वहीं 6 पेटियों में 144 कैन किंगफिशर बीयर की थी। वाहन में दो व्यक्ति सवार पाए गए। बरामदगी के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 50/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है व उक्त वाहन को सीज किया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पकडे गये अभियुक्तों में अनुराग पुत्र मनोज कुमार निवासी मोहल्ला निरंजनपुर लक्सर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष, निखिल पुत्र रामू निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार 19 वर्ष। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक छत्रपाल सिंह, . कांस्टेबल विनोद चौहान, कांस्टेबल रघुवीर कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून थे।

