वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के साथ साइबर अपराध से बचने के प्रति जागरूक किया।

मसूरी:-  कोतवाली मसूरी पुलिस ने एकल निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात, उनका हालचाल जाना एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रदान की जिससे वे ऐसे अपराधों से अपने को बचा सकें।
कोतवाली मसूरी पुलिस ने एकल निवासरत वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं सहयोग को प्राथमिकता देते हुए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत  पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर मुलाकात की गई जो अकेले रहते हैं। मुलाकात के दौरान पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों की कुशल-क्षेम पूछी गई, उनके दैनिक आवश्यकताओं, सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं एवं स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। उन्हें किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से त्वरित सहायता प्राप्त करने हेतु 112, थाना नंबर एवं बीट पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए, साथ ही बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनज़र उन्हें महत्वपूर्ण जागरूकता सुझाव दिए गए, जिसमें किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ओटीपी को साझा न करना, बैंक या केवाईसी अपडेट के नाम पर आने वाले कॉल तथा मैसेज से सावधान रहना, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों को अपनी निजी जानकारी न देना, किसी भी प्रकार की आर्थिक धोखाधड़ी की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराना था। कोतवाली मसूरी पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को भरोसा दिलाया गया कि किसी भी समय सहायता की आवश्यकता होने पर पुलिस उनके साथ है तथा त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के घरों पर समय-समय पर सुरक्षा निरीक्षण एवं संपर्क अभियान जारी रहेगा। कोतवाली मसूरी पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील करती है कि अपने आसपास रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों, विशेषकर जो अकेले रहते हैं, की नियमित रूप से कुशल-क्षेम पूछें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।