चाय में थूक मिलाने वाले दो आरोपियो के खिलाफ बजरंग दल ने उग्र प्रदर्शन किया।

मसूरी:- लाइब्रेरी चौक पर चाय की ठेली लगाने वाले युवक की चाय के बर्तन में थूकने का वीडियो वायरल होने पर विभिन्न संगठनों ने कड़ी निंदा की है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की गई है। वहीं दूसरी ओर बजरंग दल ने शहर में इस घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया व कोतवाली में ज्ञापन देकर बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन करने की मांग की व चाय के बर्तन में थूकने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
देहरादून निवासी हिमांशु बिश्नोई निवासी नेहरू ग्राम थाना रायपुर ने कोतवाली में तहरीर दी कि लाइब्रेरी में सुबह के समय वह घूमने आये व यहां के सुदर वादियों का वीडियों बना रहे थे तो देखा कि चाय की ठेली चलाने वाल दो लडके चाय के बर्तन में थूक रहा है व चाय बना रहा है जो कि लोगों के सेहत से खिलवाड करने के साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है जबकि हमने भी चाय पी व उसे पैसे देने के लिए फोन पे किया तो उसमें उसका नाम एक विशेष समुदाय का आया जबकि जब लोगों से पूछा तो उसका नाम अलग था। जब उन्होंने वीडियो देखा तो उसमें वह चाय के बर्तन में थूक रहा था जब इस संबंध में उससे पूछा तो दोनों जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्हें देहरादून जाना था जिस पर उन्होंने एसएसपी को शिकायत मेल की व उसके बाद मसूरी आकर तहरीर दी। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, कुलदीप जदवान व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में उग्र प्रदर्शन किया व बाहर से आकर व्यवसाय करने वाले लोगों का आधार कार्ड देखा कि वह कहां के हैं इस दौरान उनकी झड़प भी हुई हालांकि उन्होंने विशेष समुदाय के साथ ही अन्य समुदाय के लोगों से भी पूछताछ की। वहीं कोतवाली जाकर इस घटना के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर कड़ी सजा देने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में भाजपा अध्यक्ष राकेश रावत, बजरंग दल अध्यक्ष कुलदीप जदवान, मोहन पेटवाल, मीरा सकलानी, आशुतोष कोठारी, कुशाल राणा, सतीश ढौडियाल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मोहन पेटवाल का कहना है कि बाहर से आने वोल व्यक्तियों को सत्यापन किया जाना चाहिए, मसूरी शांतिप्रिय शहर है यहां  इस प्रकार की घटनाएं माहौल खराब करने वाली हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जो शहर का माहौल खराब कर आपसी भाई चारे को तोड़ने का कार्य कर रहे है ,साथ ही कहाकि एक व्यक्ति की सजा अन्य को नहीं दी जानी चाहिए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि शहर में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए व सभी को संयम से काम लेना चाहिए लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय।बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि ऐसी घटना करना उनकी विक्रत मानसिकता को दर्शाता है, मसूरी में इस प्रकार की घटना दुबारा न हो इसके लिए प्रशासन व पुलिस को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं ज्ञापन लेने के बाद नायब तहसीलदार कमल राठौर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व यह मामला संज्ञान में आया है जिसको लेकर विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन दिया है व मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन उचित कार्रवाई व जांच कर रहा है।