मसूरी:- पर्यटन कलस्टर के अंतर्गत बजट होटलों व होम स्टे में पर्यटकों के लिए उत्कृष्ट सेवा व उच्चस्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी की ओर से होटल व होम स्टे में कार्यरत स्वागती, रूम ब्वाय व एफ एंड बी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं इस मौके पर सिडबी की ओर से होटल उद्योग के लिए ऋण सुविधा के बारे में जानकारी दी गयी।
बालाहिसार स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि सिडबी के डिप्टी जनरल मैनेजर सिद्धार्थ मंडल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रजत अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन और सिडबी की ओर से एक सेमिनार व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बजट होटलों के लिए जानकारी दी गयी कि किस तरह से अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं सीमित संसाधनों में दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी में इस तरह का पहला कार्यक्रम है जिसमें मसूरी के होटलियर्स व होम स्टे के कर्मचारी मुख्यतः स्वागती, रूम ब्वाय व एफ एंड बी को पर्यटकों के साथ किए जाने वाले व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे निश्चित ही मसूरी के पर्यटन को लाभ मिलेगा। इस मौके पर सिडबी के डिप्टी जनरल मैनेजर सिडबी सिद्धार्थ मंडल ने कहा कि होटल उद्योग को आगे बढाने के लिए जानकारी देने के लिए यह सेमिनार व प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि होटल उद्योग को किस तरह से लाभ मिले उसमें सिडबी सहयोग करेगा। जिससे नये होटल बनाने सहित अपने होटलों को अपडेट करने के लिए कई स्कीमांं के तहत ऋण दिया जाता है, तथा उत्तराखंड सरकार व पर्यटन विभाग से जुड कर कार्य कर रहे हैं। ताकि पर्यटकों को अच्छी सर्विस व सुविधा मिल सके। इस मौके पर होटल उद्योग व होम स्टे से जुडे लोगों का आहवान किया गया कि वह अपने होटलों के कर्मचरियों को 12 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए भेजें जिससे वे अपने कार्य में निपुणता हासिल कर सकें व उन्हें प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इस मौके पर देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी के मुख्य कार्यकारी शरद सुंदरियाल, होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल, दीपक गुप्ता, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल, देवकी नंदन कुनियाल, हरनीत, साक्षी आशीष गोयल, प्रदीप सिगरोहा, देव चंद कुमाई, सहित बड़ी संख्या में होटल व होम स्टे स्वामी मौजूद रहे।
