मसूरी:- जौनपुर विकासखंड मुख्यालय में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सक्षम नेतृत्व के कारण आज दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ है और नेतृत्व को यह शक्ति पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से मिलती है।
विकासखंड मुख्यालय में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार व प्रदेश प्रवक्ता बिनोद सुयाल ने भाजपा के जन्म से वर्तमान तक के सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सक्षम लीडर शीप और बेदाग छबि वाले मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज तीसरी मर्तवा देश में भाजपा की सरकार कार्यरत है, और उनके कार्यकाल में धारा 370, तीन तलाक, वक्फ बोर्ड में संशोधन जैसे प्रस्ताव पास किए गये जिससे पूरे देश ही नहीं विश्व ने भी उनका लोहा माना है। वहीं उन्होंने कहा कि 1980 का वह दौर था जब भाजपा का जन्म हुआ और कभी मात्र दो सदस्य ही दल के सांसद ही संसद में हुआ करते थे, लेकिन 2014 के दौर से आज तक संगठन ने लगातार ईमानदारी के साथ काम करते हुए मोदी के नेतृत्व में तीसरी पारी के शानदार आगाज के साथ आगे बढ़ रही है, उन्होंने सरकार की प्रत्येक योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की दर्जनों योजनाएं धरातल पर है अगर कोई व्यक्ति इस योजनाओं का फायदा नहीं ले पाता है तो इसमें सरकारों की कमी नहीं बल्कि उपभोक्ताओं की लेट लतीफी ही कही जायेगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सीता रावत, मंडलाध्यक्ष सुनील थपलियाल, रामचंद्र खंडूरी, नरेश पंवार, जय सिंह सजवान, पृथ्वी सिंह रावत, कार्यक्रम संयोजक खेमराज भट्ट, बिजेंद्र पंवार ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
